Regional News

रुद्रपुर खबर: कंपकपाती ठंड में कूड़े के ढेर में मिला पांच माह का भ्रूण

हल्द्वानी: राज्य में भ्रूण मिलने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तराखंड के रुद्रपुर का है। आंबेडकर पार्क में बुधवार को कूड़े की ढेर में करीब पांच माह का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों की नजर जैसे ही भ्रूण में पड़ी तो उन्होने उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। इस मामले में कोतवाल ने बताया कि भ्रूण का पोस्टमार्टम कराकर शव को दफना दिया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को आदर्श कॉलोनी स्थित आंबेडकर पार्क में लगे ढेर में कुछ लोगों ने भ्रूण पड़ा हुआ देखा।

क्षेत्र में जैसे ही भ्रूण मिलने की खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना के बाद  कोतवाल केसी भट्ट मौके पर पहुंचे। भ्रूण पांच माह का था। इस संबंध में डॉक्टरों की राय ली गई।पुलिस की मानें तो भ्रूण को बुधवार सुबह तड़के ही कूड़े में फेंका गया। उन्होंने मामले की जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई करने की बात कही। बता दें कि कूड़े की ढेर में घर के जैविक-अजैविक कूड़े के साथ भ्रूण फेंका गया था, जिस जगह पर भ्रूण मिला वहां पर घरेलू कचरा पड़ा था। इससे ऐसा लग रहा है कि घर के कूड़े के साथ ही भ्रूण को डाला गया। 

To Top
Ad