Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में मोबाइल को लेकर जमकर हुआ बवाल, फौजी और परिवारवालों को पीटा

हल्द्वानीः क्षेत्र में तब सनसनी फैल गई जब मोबाइल खरीद फरोख्त के विवाद को लेकर आवास विकास में दुकानदार और उसके समर्थकों ने फौजी के साथ दुकान में हाथापाई कर दी। विरोध करने पर हमलावरों ने फौजी के साले और उसकी पत्नी की भी पिटाई कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने महिला का मंगलसूत्र और चेन भी छीन ली। इधर दुकानदार ने आरोप लगाया कि उसकी दुकान में तोड़फोड़ करने पर ये सारा बवाल हुआ।

बता दें कि आवास विकास के दुकानदार वकार से फरवरी में एक फौजी ने 19 हजार 990 रुपये का एक मोबाइल खरीदा था। मोबाइल में गड़बड़ी आने पर उसे सर्विस सेंटर में चेक कराया। सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि यह मोबाइल सेट पुराना है। फौजी का कहना है कि वह दुकान पर मोबाइल लेकर गया और सवाल किया कि उसने नया मोबाइल का पैसा लेकर पुराना सेट क्यों दिया था। उसने गारंटी के अंदर मोबाइल सेट बदलने का अनुरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बहस के दौरान दुकानदार के कर्मचारियों ने फौजी के साथ हाथापाई कर दी। फौजी ने अपने साले सुभाषनगर निवासी मधुकर प्रताप सिंह बनोला को मामले की जानकारी दी। इसके बाद साले ने पूछताछ की तो दुकानदार और उसके बीच कहासुनी हो गई। मधुकर का कहना था कि दुकानदार उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। दुकान के 7-8 कर्मचारियों ने उसे दौड़ाया। घर पहुंचने पर भी हमलावरों ने उसकी पिटाई की। बीच बचाव करने के लिए उसकी पत्नी दीपा आयी तो हमलावरों ने उसे भी पीटा और बाल खींचते हुए बाहर ले आए।

आरोप है कि हमलावरों ने पत्नी का मंगलसूत्र और चेन छीन ली। बचाव करने पर भाजयुमो नेता नीरज बिष्ट और पिता नंदन सिंह को भी चोटें आई। हल्ला सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से भागने लगे। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की की। मधुकर की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

मामले के बाद दुकानदार वकार का कहना था कि उसके पास चार दुकानें और 40 कर्मचारी मौजूद हैं। घटना के समय दुकान में सिर्फ तीन कर्मचारी मौजूद हैं। आरोप लगाया कि स्थानीय लोगों ने उसकी दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की तो उसने अपने अन्य कर्मचारियों को फोन कर बुलाया था। आवास विकास में मारपीट और बवाल की घटना होने के बाद काफी लोगों की भीड़ कोतवाली के सामने इकट्ठा हो गई। इस बीच अरकम नामक युवक महिला की फोटो खींच रहा था। आवास विकास के मौजूद लोगों ने अरकम को पीटना शुरू कर दिया। इस पर वहां मौजूद कोतवाल संजय कुमार और एसएसआई कश्मीर सिंह ने अरकम को हमलावरों से बचाया। पुलिस एक हमलावर को पकड़कर थाने में लाई।

ps- amar ujala

To Top
Ad