Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डॉक्टरों पर बरसाए फूल-वीडियो

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामले उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं। यह संख्या राज्य में 33 हो गई है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कई इलाकों के सील भी किया गया है। हल्द्वानी में भी बनभूलपूरा क्षेत्र के तीन वॉर्ड को 72 घंटे के लिए सील किया गया है। यहां के कुछ निवासियों में कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले सामने आए थे, उसके बाद प्रशासन ने सील करने का फैसला लिया। क्षेत्र में लगतार स्क्रिनिंग करने की जा रही है। बनभूलपुरा क्षेत्र एक बार फिर चर्चे में हैं। क्षेत्र में चैकिंग के लिए पहुंचे डॉक्टरों का क्षेत्रवासियों ने हौसला बढ़ाया। लोगों ने अपने घरों की बालकनी से तालियां बजाई और उनपर फूले की वर्षा भी की।

घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि डॉक्टर्स अपनी जान पर खेलकर जान बचा रहे हैं। डॉक्टर्स ने क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को बचाव के कई टिप्स दिए। उन्होंने सामाजिक दूरी का ख्याल रखने को कहा। उन्होंने कहा कि आप खुद भी इस वायरस से बचिए और दूसरों को भी बचाइए। इस घटना ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े योद्धाओं को बताया है कि आपका परिश्रम बिल्कुल भी व्यर्थ नहीं किया जाएगा। हम सभी अपनी एकता और सहयोग से इस बीमारी को मात देने में कामयाब होंगे।

आप भी देखे पूरा वीडियो-

वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

बता दें कि मंगलवार को उत्तराखंड में एक भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया था। लेकिन बुधवार को दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामले हरिद्नार के हैं। वहीं प्रदेश सरकार की बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई। यहां पर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की चर्चा हुई। सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने की वकालत की है ताकि राज्य में वायरस को मात दी जा सकें।

वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

To Top