Nainital-Haldwani News

पंतनगर के क्वारंटाइन सेंटरों से चार संदिग्ध फरार,मचा हड़कंप,पुलिस तलाश में जुटी

पंतनगर के क्वारंटाइन सेंटरों से चार संदिग्ध फरार,मचा हड़कंप,पुलिस तलाश में जुटी

पंतनगरः पंतनगर क्षेत्र में तब हड़कंप मच गया जब आज सुबह शहर के टैगोर भवन से तीन और अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह से क्वारंटाइन किए गए युवक फरार हो गए। इसके चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। चारों युवक सितारगंज निवासी बताए जा रहे हैं, जिनकी उम्र 18 साल से 24 साल के बीच है। और चारों युवकों को क्वारंटाइन किया गया था।

बता दें कि टैगोर भवन छात्रावास में 24 जून से शक्ति फार्म सितारगंज निवासी तीन युवक क्वारंटाइन किए गए थे। ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों ने 25 जून की सुबह गिनती की तो युवक कमरे से फरार थे। बताया जा रहा है कि मोनू राय, चंदन शाह और आकाश कमरे की जाली तोड़कर भागे हैं। ये तीनों 24 जून को जनपद रामपुर से आए थे। और इन्हें टैगोर भवन छात्रावास में क्वारंटाइन किया गया ता। वहीं अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह में क्वारंटाइन किया गया किशोर भी वहां से फरार हो गाया। चारों का गुरुवार को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाना था। लेकिन उससे पहले ही फरार हो गए। मामले की सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही उन चारों युवकों की तलाश की जा रही है।

ह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की बेटी माया बिष्ट बनी दिल्ली MCD साउथ जोन की डिप्टी चेयरमैन

यह भी पढ़ेंः पहाड़ की तृप्ति ने बॉलीवुड के बाद Netflix में मचा दी खलबली,फिल्म हुई रिलीज

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी: सौरभ रावत की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज

यह भी पढ़ेंः मसूरी के ‘मौण मेले’ पर कोरोना का साया,1866 से होता आ रहा है मेले का आयोजन

To Top