Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी लाइवः नशे के इंजेक्शन बेच रही युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुरः राज्य में नशा इस कदर अपनी पकड़ बना चुका है की युवा वर्ग नशे के इस मायाजाल में फंसता ही चला जा रहा है। आज उत्तराखंड के युवाओं के खुन में नशा इस कदर घुल गया है कि वह युवाओं की जिन्दगी को बरबाद कर दे रहा है। युवा मजे के लिए तो नशा करता है लेकिन उसको नशे की भंयकर लत लग जाती है और उसे इस बात का जरा भी इल्म नहीं होता। वहीं राज्य में बढ़ रहे नशे के खिलाफ पुलिस आए दिन अभियान चलाती है। एक बार फिर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रुद्रपुर में एक युवती नशे के इंजेक्शन बेचते समय पकड़ा है। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के पास से 331 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि घटना रविवार की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि खेड़ा झील के पास एक युवती नशीले इंजेक्शन बेच रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख महिला वहां से भागने लगी। इसी दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 331 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम शहनाज अंसारी बताया। वो खेड़ा इलाके के वार्ड नंबर पांच की रहने वाली है।

युवती पिछले 4-5 महीने से नशीले इंजेक्शन बेच रही थी। युवती का कहना है कि वो नशे के इंजेक्शन मोहल्ले के ही एक युवक से खरीदती थी। जिसे वो क्षेत्र के युवाओं को सप्लाई कर रही थी। वो लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ी हुई है। युवती को नशीले इंजेक्शन सप्लाई करने वाले युवक की तलाश की जा रही है।

To Top