Nainital-Haldwani News

लालकुआं: घास लेने जंगल गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, आज मिला शव

नैनीताल: जिले के पहाड़ी इलाके गुलदार के अटैक से गस्त है। वनविभाग लोगों की को सुरक्षा देने के पूरे प्रयास कर रहा है लेकिन गुलदार अटैक की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ी इलाकों के बाद अब मैदानी इलाके भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

ताजा मामला लालकुआं से सामने आ रहा है। जहां एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है। महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। घटना तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज की है। खबर के सामने आने के बाद पास के इलाकों में सनसनी  फैल गई है।

Image result for guldar

खबर के मुताबिक बुधवार देर शाम भवानी देवी घास लेने के लिए जंगल गई थी। वह देर रात घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस घटना के बारे में पुलिस को भी सूचित किया गया। गुरुवार सुबह महिला का शव डोली रेंज में मिला। लालकुआं कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। मृतक महिला बिंदुखत्ता की रहने वाली थी।

इसी साल जंगल में घास लेने गयी बौढ़ख़त्ता निवासी लक्ष्मी देवी को गुलदार ने निवाला बनाया था। गुलदार के दहशत से परेशान लोगों ने प्रशासन को सुरक्षा के लिए ज्ञापन भी दिया था। वहीं कुछ दिन पहले नैनीताल के विख्यात स्कूल में भी गुलदार को घूमता हुआ देखा गया था। यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी पर कैंद हो गई थी।

 

प्रोफाइल फोटो- फाइल इमेंज

To Top