Nainital-Haldwani News

कोरोना के चलते हल्द्वानी में GYM, मॉल, कोचिंग, क्लब 31 मार्च तक बंद

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के डीएम सविन बंसल ने मंगलवार को जिम, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मॉल, क्लब, डिस्को और कोचिंग संस्थान बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए उनके द्वारा यह आदेश दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि ऐसे सभी संस्थान जहां भीड़ भाड़ होती है 31 मार्च तक बंद रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से आदेश को किया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पूरे देश में कोरोना के चलते तीन मौत के मामले सामने आ गए है। इस वायरस ने पूरी दुनिया के अंदर खौफ पैदा कर दिया है। भारत से बाहर जाने वाले और बाहर से आने वालों की जांच की जा रही है। अच्छी बात ये हैं कि इस वायरस के ग्रस्त कुछ लोग ठीक भी हुए हैं। सरकार द्वारा सुरक्षा को लेकर लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है।

भारत में Coronavirus के कुल 148 मामले हो गए हैं। अबतक देश के 16 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, केरल, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आएं हैं। उधर, चीन से बाहर निकला कोरोना वायरस यूरोप में जबर्दस्त कहर बरपा रहा है।

To Top