Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:जिम बंद रहेंगे, संचालकों का कहना दुकानों के लिए नियम,हमारे लिए क्यों नहीं

हल्द्वानी: केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद नैनीताल जिले में डीएम ने अनलॉक के विषय पर आदेश जारी किए। नैनीताल जिले में होटल, सेवा क्षेत्र, रैस्टोरेंट, शापिंग माॅल, धार्मिक स्थल और पूजा घर मंगलवार सो सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। नैनीताल जिला रेड ज़ोन में है तो अन्य सभी व्यवस्थाएं पहले जैसे होंगी। यानी सार्वजनिक संसाधन बंद रहेंगे।

दूसरी ओर मॉल, होटल और अन्य प्रतिष्ठानें के खुलने के बाद जिम प्रबंधकों को उम्मीद थी कि उनका काम भी शुरू होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। जनपद में जिम,बार, सिनेमाहाल, कोचिंग सेन्टर, मनोरंजन पार्क, विद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थायें पूर्णतया बन्द रहेंगे।

मार्च के महीने से जिम बंद पड़े हुए हैं। जिम में काम करने वाले ट्रेनर अपना दर्द किसे बताएं, ये उन्हेंं समझ नहीं आ रहा। लॉकडाउन से पहले हर इंस्ट्रक्टर जिम से प्रति महीना दस से तीस हजार रुपये कमा लेता था। जिम बंद होने के बाद अब ट्रेनर बेरोजगार हो गए हैं। जिम से उनकी रोजी-रोटी चल रही थी। अब खाने के भी लाले पड़ गए हैं। ट्रेनर को एक जून से जिम खुलने की उम्मीद थी। जिम ना खुलने से वे मायूस हैं। जिम से जुड़े कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट साझा की है। उनका कहना है कि  शहर में हर दुकान खुल चुकी है। यहां तक कि शराब के ठेके भी खुल चुके हैं। प्रशासन को ट्रेनर की रोजी-रोटी की तरफ भी ध्यान देना चाहिए ताकि वह भी जीवन की जरूरतों को पूरा कर सकें।

शहर के जिम प्रबंधक के बताया कि अगर कुछ प्लान किया जाए तो जिम अपनी सेवा दे सकते हैं। जैसे हम एक घंटे में आने वाले व्यक्तियों की संख्या सीमित सकते हैं। हर सेशन के बाद जिम को सैनेटाइज कर सकते हैं। अगर बाजार व यातायात के नियम बन सकते हैं तो हमारे लिए क्यों नहीं…

To Top