Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में 12 लोग निकले कोरोना संक्रमित,बनाए गए पांच नए कंटेनमेंट जोन,यहां देखें लिस्ट

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण फैलता ही चला जा रहा है। दिन भर जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच करने में जुटी हुई हैं। हर दिन के आंकड़े पहले से अधिक डरा रहे हैं। नैनीताल में गुरुवार को भी 100 से ज़्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इधर हल्द्वानी में संक्रमितों की संख्या बढ़ी तो पांच और नए कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं।

गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल में 132 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हल्द्वानी शहर में भी ग्राफ बढ़ा है और 12 लोग संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। डीएम गर्ब्याल ने भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें: पवनदीप राजन कोरोना संक्रमित पाए गए… इंडियन आयडल की कैसे होगी शूटिंग

यह भी पढ़ें: ड्रीम 11 ने खोली नैनीताल के हरीश की किस्मत, IPL से पहले जीते 2.5 लाख रुपए

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 10 हो गई है। दरअसल 12 संक्रमित पाए जाने के बाद पांच नए इलाकों को सील किया गया है। जिसमें यह मोहल्ले शामिल हैं :-

* आनंदपुरी फेस टू, नवाबी रोड

* निकट रॉयल बैंकट हॉल, शीश महल

* ज्योति स्वीट्स के समीप की गली, पीली कोठी

* जिम कॉर्बेट स्कूल के पास टैगोर कॉलोनी

* तेग बहादुर मार्ग, तिकोनिया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, इन जिलों की हालत नाजुक

यह भी पढ़ें: ईमानदारी को सलाम, हल्द्वानी बाजार में मिला कीमती IPHONE वापस लौटाया

जबकि प्रशासन ने चार पुराने कंटेनमेंट जोन को बंदिशों से मुक्त भी कर दिया है। हालांकि हर तरह के एहतियात बरतने के बाद ही यह फैसला लिया गया है। जिन नए इलाकों में वाबंदी लगाई गई है, वह इलाके अगले आदेश तक बंद रहेंगे। वहां आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।

साथ ही बता दें कि हल्द्वानी शहर समेत पूरे जिले में व्यापक स्तर पर जांच और टीकाकरण चल रहा है। सुशीला तिवारी में भी रोज़ के रोज़ अधिक संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हो रहे हैं। इसलिए प्रशासन अपने लेवल पर हर ज़रूरी काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट का आदेश, कार में अकेले बैठने पर भी पहनना होगा मास्क वरना होगा चालान

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों का सतपाल महाराज ने किया खंडन,वीडियो जारी हुआ

To Top
Ad