Nainital-Haldwani News

बेसिक मजबूत कर युवाओं की प्रतिभा निखारेगा हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब

हल्द्वानी: पिछले एक साल में उत्तराखण्ड क्रिकेट पूरी तरह से बदल गया है। मान्यता मिलने व टीम के घरेलू क्रिकेट में  शानदार प्रदर्शन के बाद कोचिंग की दिशा में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वक्त के साथ तालमेल बैठाते हुए शहर व राज्य की तमाम क्रिकेट एकेडमी स्मार्ट कोचिंग की ओर ध्यान दे रही है। शहर का सबसे पुराना क्रिकेट क्लब हल्द्वानी किकेटर्स क्लब भी इस राह पर निकल पड़ा है।

बीसीसीआई प्रमाणित कोचों का गण

हल्द्वानी क्रिकेट क्लब में केवल कोचिंग ही नहीं अब फिटनेस व खिलाड़ी की मानसिक रूप से मजबूत बनाने की कार्य हो रहा है। क्लब में दान सिंह भंडारी ( बीसीसीआई लेवल ए कोच व मैनेजर उत्तराखण्ड अंडर-16 टीम),दान सिंह कन्याल (बीसीसीआई लेवल ए) , इंदर सिंह जैठा (बीसीसीआई लेवल ए व पूर्व आर्मी सर्विसेज कोच व खिलाड़ी), महेंद्र बिष्ट ( बीसीसीआई लेवल ए कोच) और विनय जोशी ( बीसीसीआई लेवल ए कोच) कोचिंग देगें। खिलाड़ियों को खेल के घर विभाग में निपुण बनाने की ओर काम किया जाएगा। 

एकेडमी में सुविधाएं

प्राइमरी स्कूल बिठौरिया स्थित  हल्द्वानी क्रिकेट क्लब में खिलाड़ी की बल्लेबाजी अभ्यास के लिए 6 विकेट मौजूद है। जिसमें दो टर्फ और एक सेमी टर्फ है। एकेडमी में खिलाड़ियों की फिटनेस को बरकरार रखने के लिए यो-यो टेस्ट का अभ्यास भी होगा।। मानसिक रूप से मजबूती के लिए योगा और मेडिटेशन भी ध्यान दिया जा रहा है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान देने के लिए अभ्यास मैच भी आयोजित किए जाएगें। इसके लिए क्लब ने गौलापार में क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण भी किया है।

Image may contain: 19 people, people smiling

क्लब के खिलाड़ियों की बड़े स्तर पर कामयाबी

  • इस क्लब के खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में भी नाम रोशन किया है। इस लिस्ट में आर्यन जुयाल ( भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम/ उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम)
  • तारा बिष्ट ( अंडर-23 उत्तराखण्ड महिला टीम)
  • चित्रांग्ना खाती ( अंडर-19 मेघालय टीम)
  • दिक्षांशु नेगी ( कर्नाटका प्रीमियर लीग)
  • सौरभ रावत ( उत्तराखण्ड रणजी टीम )
  • देवेंद्र कुंवर ( उडीसा क्रिकेट टीम)
  • भावेश रावत ( उत्तराखण्ड अंडर – 14 टीम)
  • दिपेश कुमार ( अंडर-23 उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम)
  • सूरज सतवाल ( उत्तराखण्ड अंडर-19 कैंप
  • दिव्या पांडे ( उत्तराखण्ड अंडर-19 कैंप)
  • पृथ्वी गैड़ा ( अंडर-16 झारखंड)
  • दीपक कोश्यारी ( एसएसपीएफ उत्तराखण्ड कप्तान) शामिल हैं।

 

To Top