Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी को अपनी बेटी पर गर्व,हैल्थ एड फैमिली वेलफेयर मंत्रालय में बनी ASO

हल्द्वानी को अपनी बेटी पर गर्व,हैल्थ एड फैमिली वेलफेयर मंत्रालय में बनी ASO

हल्द्वानीः शहर की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। आज हर क्षेत्र में शहर की होनहार बेटियों ने कुछ अपने सपनों का उड़ान भर रही हैं। एक बार फिर हल्द्वानी की बेटी ने पूरे शहर का नाम रोशन कर दिखाया है। आज हम आपको जिस बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं उन्हें भारत सरकार में हैल्थ एड फैमिली वेलफेयर मंत्रालय में एक बड़े पद की जिम्मेदारी मिली है। हम बात कर रहें हैं गज़ाला की।

बता दें कि गोजाजली की रहने वाली गज़ाला को भारत सरकार में हैल्थ एड फैमिली वेलफेयर मंत्रालय में एसओ के पद पर ज़िम्मेदारी मिल गई है। गज़ाला ने अपनी स्कूली पढ़ाई हल्द्वानी के सेन थेरेसा स्कूल की है। उन्होने अपनी 10वी और 12वी की पढ़ाई इसी स्कूल से की। इसके बाद उन्होने अपनी आगे की पढ़ाई पंतनगर यूनिवर्सिटी से की। गज़ाला बचपन से ही पढ़ने में तेज थी।वे हाईस्कूल में टॉपर रह चुकी हैं। बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होने SSC की तैयारी शुरू की।

SSC की तैयारी के बीच उनकी शादी नोएडा की BHEL कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत मारूफ सिद्दीकी से हुई। मारूफ भी हल्द्वानी निवासी हैं। लेकिन वो कहतें हैं ना अगर सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करनी होती है। और ऐसा ही एक सपना गज़ाला ने देखा। और उसे पूरा करने के लिए उन्होने दिन रात महनत की। शादी होने के बाद कई युवतियों अपने सपनों को भूल कर घर के कामों में ही अपना जीवन व्यतीत कर देंती हैं। लेकिन गज़ाला ने शादी के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी। और कड़ी महनत कर उनको आखिर ये मुकाम मिला। परिवार और पूरा हल्द्वानी शहर गज़ाला की इस कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहा है। हल्द्वानी लाइव के तरफ से गज़ाला को उनकी इस बड़ी कामयाबी पर ढेर सारी शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कोविड-19 के चलते बसों का किराया डबल, ये है नए किराए की लिस्ट

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में शर्तों के साथ खुलेंगे आधार सेवा केंद्र , डीएम सविन बंसल ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ेंः नैनीताल में युवक ने बीच बाजार किया शादी का इजहार,लड़की ने किया इनकार

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में गलत जानकारी देकर कार्ड बनाने वालों को नहीं मिलेगा राशन, होगी कार्रवाई

To Top