Nainital-Haldwani News

मनचलों की आएगी शामत, बेटियों का सुरक्षा कवच बनेगी हल्द्वानी पुलिस

हल्द्वानीः शहर में बढ़ रहे अपराधों के लिए पुलिस आए दिन अभियान चलाती है। शहर में छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्कूल खुलने और बंद होने के समय पुलिस कर्मी स्कूल के बाहर तैनात रहेंगे। शहर में छात्राओं के साथ लगातार हो रहे छेड़छाड़ के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके चलते पुलिस ने यह बढ़ा कदम उठाया है।

बता दें कि पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था संभालने के साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ भी कारवाई करेंगे। सोमवार को आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में डीआईजी जगतराम जोशी ने सभी जिलों के एसएसपी को ये निर्देश दिए हैं। वहीं डीआईजी ने जिले में बढ़ रही गाड़ी चोरी के मामलों पर डीआईजी ने नाराजगी जताई। 6 महीने से अधिक समय से लावारिस पड़ीं गाड़ियों की नीलामी के लिए मालखाना मोहर्रिर को लक्ष्य देने और कारवाई के बाद पुरस्कार करने को कहा है।

आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने और दहेज उत्पीड़न में तुरंत अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश भी दिए गाए हैं। सीनियर सिटीजन दिवस में अपेक्षित कारवाई ने होने पर उसकी समीक्षा करने और अधिक से अधिक सीनियर सिटीजन से संपर्क करने को कहा गया। बैठक में एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा मौजूद रहे।

To Top
Ad