Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी पुलिस ने कर दी मंगल पड़ाव की सबसे बड़ी PROBLEM SOLVE

हल्द्वानीः शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस आए दिए अभियान चला रही है। पुलिस ने पहले देवलचौड़ के चौराहे से अतिक्रमण हटाया, फिर कालाढूंगी रोड चौराहे से अतिक्रमण हटाया। अब ट्रेफिक पुलिस ने मंगल पड़ाव के अतिक्रमण साफ कर दिखाया। मंगल पड़ाव में ठेलों और ऑटो के भीड़ के चलते पैदल यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

बता देंं कि मंगलवार को ट्रेफिक पुलिस ने मंगल पड़ाव में अतिक्रमण हटाया। मंगल पड़ाव के जाम पर अभियान चला तो एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चौराहे से ठेलों और आटो चालकों को हटाया। अतिक्रमण करने के आरोप में 11 ठेला और आटो चालकों का चालान किया गया। पुलिस ने हिदायत दी कि अगर फिर मंगलपड़ाव चौकी जाने के रास्ते को घेरा गया तो कार्रवाई की जाएगी।

यातायात निरीक्षक ने कहा कि बरेली रोड से मंगलपड़ाव पुलिस चौकी, लाइन नंबर एक को जोड़ने वाली रोड के तिराहे पर अतिक्रमण की वजह से रोजाना जाम लगता है। पुलिस ने हिदायत दी कि मंगलपड़ाव स्टैंड पर जाम लगाने के वजह से सिंधी चौराहा भी प्रभावित होता है। अब टेंपो चालक थोड़ा पीछे वाहनों को खड़ा करेंगे।

To Top