Nainital-Haldwani News

नैनीताल में पढ़ने वालें छात्र-छात्राओं की जेब होगी ढीली,अब से इतना देना होगा किराया

हल्द्वानीः शहर से रोजाना हजारों छात्र-छात्राएं नैनीताल पढ़ने जाते हैं। ऐसे में एक बार फिर से उनकी जेब पर वार किया गया है। रोडवेज ने रविवार से अपना किराया बढ़ा दिया। यात्रियों ने बढ़ा हुआ किराया देकर बसों में सफर किया। हल्द्वानी से नैनीताल तक का सफर पांच रुपये महंगा हो गया है।

आरएम यशपाल सिंह ने बताया कि जैसे-जैसे रूट से बसें वापस लौटती गई, उन बसों की टिकट मशीनों को अपडेट किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार रात तक सभी मशीनों को अपडेट कर दिया जाएगा। कहा कि जो बसें शनिवार को जयपुर सहित लंबे रूटों पर गई हैं उनकी मशीनें हल्द्वानी पहुंचने के बाद ही अपडेट होंगी।

किराया सूचीः

नया किराया पुराना किराया
हल्द्वानी-चंडीगढ़ 600 560
हल्द्वानी-जालांधर 745 690
हल्द्वानी-देहरादून 410 375
हल्द्वानी-हरिद्वार 330 300
हल्द्वानी-दिल्ली 360 355
हल्द्वानी-रुद्रपुर 45 40
हल्द्वानी-नैनीताल 70 65
हल्द्वानी-रानीखेत 160 150
हल्द्वानी-पिथौरागढ़ 380 375
हल्द्वानी-अल्मोड़ा 170 160

To Top