Nainital-Haldwani News

सुशीला तिवारी का खास हेल्पलाइन नंबर करेगा कोरोना मरीजों की परेशानियों को दूर

सुशीला तिवारी का खास हेल्पलाइन नंबर करेगा कोरोना मरीजों की परेशानियों को दूर

हल्द्वानीः सुशीला तिवारी में अब आप किसी समय भी फोन करके जानकारी ले सकते हैं। जी हां..आपने सही सुना। सुशीला तिवारी अस्पताल में किसी भी तरह की सूचना के लिए आप 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए कंट्रेाल रूम स्थापित कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर पर सूचना प्राप्त करने के साथ ही शिकायत और सुझाव भी दे सकेंगे। यह सेवा 18 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर पूरे सप्ताह 24 घंटे काम करेगा। इसके लिए कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर 05946-234204 पर कोरोना मरीजों के परिवारवाले किसी भी समय फोन कर सेहत के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इस नंबर पर लोग सुझाव और शिकायतें भी दर्ज करवा पाएंगे। इतना ही नही असप्ताल में भर्ती एवं डिस्चार्ज के समय आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए वार्ड, विभाग और रिपोर्टिंग रूम में डॉक्टर व अधिकारियों से संपर्क कर अपनी दिक्कतों को दूर कर सकेंगे । नियंत्रण कक्ष में स्थापित हेल्पलाइन के प्रभारी कंप्यूटर प्रोग्रामर चंद्रशेखर गुरुरानी को बनाया गया है। वह प्राचार्य व एमएस के निर्देश पर काम करेंगे।

प्राचार्य का कहना है कि अस्पताल में हर तरह के रोगियों तीमारदारों की मदद की जाएगी। उन्हें उचित सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

To Top