Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: आने और जाने के लिए इमरजेंसी में पास बनाना है तो इस नंबर पर करें संपर्क

हल्द्वानी: अब शहर से बाहर जाने और शहर में आने वालों को आपातकालिन स्थिति में पास की जरूरत होगी तो वह कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। उनकी इस समस्या को एरआरटीओ ने सोल्व कर दिया है। अनलॉक के लागू होने के बाद से शहर से बाहर जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नॉर्मल यात्रा के लिए लोग इंटरनेट की मदद से पोर्टल पर जाकर पास बना रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रोजाना 500 पास ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं।

इस बीच इमरजेंसी पास कैसे बनेगा, इसे लेकर लोगों में काफी संशय है। यह परेशानी एआरटीएओ विमल पांडे ने दूर कर दी है। उन्होंने बताया कि अति आवश्यक मेडिकल संबंधी और मुत्यु प्रकरण में पास के लिए 9358192234 पर संपर्क कर करते हैं।

बता दें कि हल्द्वानी में ऑफलाइन पास एमबीपीजी कॉलेज कस्तूरबा भवन में बन रहे हैं। प्रतिदिन केवल 2- 3 पास ही बन रहे हैं। ऑनलाइन सुविधा मिलने के चलते लोगों ने ऑफलाइन पास बनाने के लिए कम पहुंच रहे हैं।

ऑनलाइन पास बनाना है तो यहां पर क्लिक करें

To Top