Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः एचएमटी कर्मचारियों का धरना जारी, हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

हल्द्वानीः शहर को पहचान देने वाली रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री अब केवल याद बनकर रह गई है। एचएमटी की हालात पिछले कई सालों से खराब चल रही थी। इसके चलते एचएमटी फैक्रट्री को बंद कर दिया गया है। लेकिन फैक्ट्री के कर्मचारि आज भी फैक्टरी को बचाने के लिए आए दिन कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं। गुरूवार को एचएमटी फैक्ट्री रानीबाग से मशीनें उखाड़ कर ले जाने के खिलाफ कर्मचारियों का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। वहीं कर्मचारियों ने प्रबंधन पर अत्याचारों का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

बता दें कि गुरुवार को एचएमटी कामगार संघ के नेतृत्व में एचएमटी कर्मचारियों ने फैक्ट्री गेट में प्रदर्शन किया। कर्मचारी फैक्ट्री के अन्दर से किसी भी मशीन को बाहर नहीं ले जाने देने को लेकर धरने पर बैठे रहे। संघ अध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पूर्व में आदेश जारी कर कर्मचारियों का पूरा भुगतान किए बिना फैक्ट्री को बंद नहीं करने का लिखित आदेश जारी किया था। लेकिन प्रबंधन ने केन्द्र सरकार के आदेशों का उल्लघंन करा।

वहीं कर्मचारियों ने प्रबंधन के अत्याचारों के विरोध में उन्होनें हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारा पूरा बकाया जाता है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर महामंत्री मुकेश तिवारी, प्रेम शाही, जसवंत सिंह, जगत सिंह चम्याल, मोहन तिवारी, चेतन सैनी, पीएन सुनाल, बालम सिंह नागरकोटी, अरविंद सिंह नेगी, लाखन सिंह बिष्ट, बीडी थुवाल, चन्द्र लाल आदि मौजूद रहे।

pic source- amar ujala

To Top