Nainital-Haldwani News

हरी झंड़ी मिलने के बाद भी नैनीताल में नहीं खुलेंगे होटल, यह है सबसे बड़ी वजह

हरी झंड़ी मिलने के बाद भी नैनीताल में नहीं खुलेंगे होटल, यह है सबसे बड़ी वजह

हल्द्वानी: देश और राज्य अनलॉक की तरफ बढ़ने लगा है। सोमवार से होटल और धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति भी मिल गई है। अब जिला अधिकारी इन व्यवस्थाओं को अपने यहां पर लागू करेंगे। उत्तराखंड में बंद पड़े होटल, मॉल और रेस्ट्रो खुलने के बाद व्यवसायों को राहत मिली है लेकिन नैनीताल और भीमताल में होटल अभी भी नहीं खुलेंगे। ये फैसला एसोसिएशन ने लिया है। उनका कहना है कि अधिकतर होटल प्रशासन ने अधिग्रहीत किए हैं, संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में होटल खोलना सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक होगा।

इस बारे में होटल एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष दिनेश साह का कहना है कि कई होटलों को प्रशासन ने क्वारंटाइन केंद्र बनाया है। वहीं दूसरी ओर बाहर से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन तक क्वारंटाइन नियम है तो ऐसे में लोग यहां क्यों आएंगे। जब तक स्थितियां सामान्य नहीं होतीं फिलहाल तब तक होटल खोलने का कोई सवाल ही नहीं है।

दूसरी ओर ग्रेटर भीमताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद गुणवंत का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं। लोग सुरक्षित रहना चाहते हैं तो क्यों दूसरे स्थानों में घूमने आएंगे। मौजूदा स्थितियों में जब सैलानी ही नहीं आएंगे तो होटल किसके लिए खुलेंगे. उन्हें प्रशासन की ओर से अनुमति का भी इंतजार है। 18

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद मार्च के तीसरे हफ्ते में नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन और ग्रेटर भीमताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने सैलानियों और स्थानीय लोगों को लिए होटल की सुविधाें बंद कर दी थी। उसके कुछ ही दिन बाद से देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। इसके बाद से नैनीताल और भीमताल के 800 से अधिक छोटे बड़े होटल बंद हैं। इन होटलों के बंद होने से हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। केंद्र सरकार ने सोमवार से सशर्त होटलों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन होटल कारोबारियों ने सुरक्षा को देखते हुए सेवा शुरू नहीं करने का फैसला किया है।

To Top
Ad