Nainital-Haldwani News

नेशनल क्रिकेट एकेडमी कैंप के लिए हल्द्वानी के कमल कन्याल का चयन

हल्द्वानी: नेशनल क्रिकेट एकेडमी कैंप के लिए राज्य की अंडर-19 टीम के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इस लिस्ट में हल्द्वानी के कमल कन्याल भी शामिल हैं। कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुनालवीर , इरफान, अखिल सिंह रावत, अंकित मनोरी और कमल कन्याल को ये तोहफा मिला है। कमल, अंकित और अखिल को रणजी टीम के लिए भी कॉल आया था।

बता दें कि पांचों खिलाड़ी दो अप्रैल से दो मई तक जयपुर , रांची व छत्तीसगढ में आयोजित होने वाले कैंप में हिस्सा लेंगे। जहां कुनालवीर और इरफान जयपुर में आयोजित होने वाले कैंप में हिस्सा लेंगे। जबकि कमल कन्याल और अंकित रांची में आयोजित होने वाले कैंप में हिस्सा लेंगे। वहीं अखिल सिंह रावत रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले कैंप में हिस्सा लेंगे।

उत्तराखण्ड अंडर-19 टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। टीम के लिए कमल ने सबसे ज्यादा और अंकित ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे। युवाओं के चयन पर खेल पत्रकार गौरव अग्रवाल ने कहा कि एनसीए कैंप के चयन होने का मतलब है कि इन खिलाड़ियों पर सभी की नजर है। राज्य के युवाओं को प्रेरित करने के लिए इससे अच्छा संदेश कुछ नहीं हो सकता है। अगर आप प्रदर्शन करेंगे तो आपकों मौके जरूर मिलेंगे। उत्तराखंड की टीम में घरेलू क्रिकेट में पहचान बनाने का माद्दा है और आने वाले सालों में फैंस को ये जरूर दिखाई देगा।

To Top