Nainital-Haldwani News

काठगोदाम पासपोर्ट ऑफिस बंद, Urgent है तो देहरादून जाना पड़ेगा

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के बाद से कई कार्यालय बंद हैं, उनमें एक पासपोर्ट ऑफिस काठगोदाम भी है। ऑफिस के बंद होने से सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। अपडेट लेने के लिए वह रोज ऑफिस पहुंच रहे हैं। डाकघर के कर्मचारियों के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस खोलने के निर्देश अभी प्राप्त नहीं हुए हैं। ऑफिस के बंद होने से ना तो नए पासपोर्ट बन रहे हैं ना ही नवीकरण हो रहे हैं।

इस बारे में आईके दास, पोस्टमास्टर काठगोदाम डाकघर ने जानकारी दी कि पासपोर्ट को लेकर कोई कार्य नहीं हो रहा है। निर्देश के बाद ही काम शुरू होगा। फिलहाल पेनाल्टी नहीं पड़ेगी। पासपोर्ट बनाने व रेन्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन्हें जल्दी में पासपोर्ट बनाना है वह देहरादून जाकर अपना काम कर सकते हैं।

बता दें कि काठगोदाम, अल्मोड़ा और काठगोदाम में दो साल पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया था। इससे कुमाऊं के लोगों को काफी राहत मिली थी। ऑफिस के खुलने से पहले उन्हें देहरादून के चक्कर लगाने पड़ते थे। कोरोना काल में ऑफिस के बंद होने से लोगों को हल्द्वानी-काठगोदाम में पासपोर्ट बनाने की सेवा नहीं मिल रही है तो उन्हें देहरादून जाना पड़ेगा।

To Top