Nainital-Haldwani News

2 हफ्ते बाद दिल्ली में मिला हल्द्वानी का दिव्यांशु, नाराज होकर उठाया था ये कदम

हल्द्वानी: शहर की पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है। करीब 10 अगस्त को नाराज होकर घर से चले गए 15 साल के छात्र को हल्द्वानी पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया। छात्र को परिवार को सौंप दिया गया है। इस छात्र को खोजने के लिए नैनीताल पुलिस राज्य के अलावा आसपास के क्षेत्रों में घूम रही थी। इसके अलावा छात्र की लोकेशन फोन के माध्यम से देखी जा रही थी। छात्र के मिलने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली।

बता दें कि 10 अगस्त को दिव्यांशु सुयाल पुत्र दया किशन सुयाल घर वालों की किसी बात से नाराज होकर घर से गायब हो गया था। इसके बाद परिवार ने पुलिस में दिव्यांशु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दिव्यांशु सेंट थेरेसा स्कूल का छात्र है। इसके बाद दिव्यांशु को खोजने के लिए पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। वहीं परिवार ने विज्ञापन और पैमप्लेट के माध्यम इस बारे में सूचित किया। अखिरकार 24 अगस्त को दिव्यांशु को काठगोदाम पुलिस ने दिल्ली से दिव्यांशु को खोज निकाला और 25 अगस्त को परिवार को सौंप दिया गया। इसे पहले दिव्यांशु की लोकेशन लुधियाना देखी गई थी।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान से खुशखबरी, हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने बनाई टीम इंडिया में जग

यह भी पढ़ें:उत्तराखण्ड में एक और हादसा, लोगों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हैलीकॉप्टर क्रैश

यह भी पढ़ें उत्तराखंडः ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, युवती की हुई मौत, युवक घायल

यह भी पढ़ें:प्रेमी के साथ घर के सामान लेकर भागी तीन बच्चों की मां, पति को ऐसे दिया चकमा

To Top