Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से केमू की बसों का संचालन शुरू, केवल दो यात्री लेकर निकली एक बस

हल्द्वानी: 22 मार्च के बाद 8 जुलाई को केमू की बसों का संचालन शुरू हुआ। पहले चरण में ट्रायल के तौर पर पूरे कुमाऊं मंडल में 30 वाहनों का संचालन किया जाएगा। बगैर मास्क पहने और सैनिटाइज के यात्रियों को बसों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बसों में सवार होने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। बसों में कुल सीट क्षमता के सापेक्ष 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे उत्तराखंड के मुक्केबाज कविंद्र बिष्ट, ओलंपिक पर नजर

संचालन का पहला दिन खास नहीं रहा। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की तरह ही केमू की बसें यात्रियों के लिए तरसती नजर आई। दोपहर 12 बजे तक हल्द्वानी से तीन बसें पहाड़ों के लिए निकली। केमू स्टेशन इंचार्ज नवीन जोशी ने बताया कि दो बसे कौसानी मार्ग होते हुए बागेश्वर गई । पहली बस सुबह 7.15 बजे निकली ( 13 यात्री सवार थे) और बागेश्वर के लिए दूसरी गाड़ी 10.45 पर हल्द्वानी से निकली। तीसरी बस शहरफाटक के लिए निकली, जिसमें केवल दो यात्री ही सवार थे। इंचार्ज ने बताया कि कुछ गाड़ियां रानीखेत व अन्य मार्गों के लिए लगाई थी, जिसमें यात्री नहीं मिले।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के इन 4 जिलों में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 10 से नीचे

बता दें कि कुमाऊं मंडल में केमू की 350 से अधिक बसों का संचालन होता है। जनता कर्फ्यू से केमू की बसों के पहिए जाम थे। इससे जहां मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा था वहीं चालक, परिचालक बेरोजगार हो गए थे। केमू के अधिकारियों के मुताबिक केमू को पूरे कुमाऊं में करीब साढ़े तीन करोड़ का घाटा हुआ है। तीन माह बाद बुधवार से केमू का संचालन होने से पर्वतीय क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

To Top