Nainital-Haldwani News

कोरोना वायरस: नैनीताल जिले में मौत के मामले 100 के पार, कुल संख्या 5445

देहरादून: गुरुवार को उत्तराखंड में 684 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 44404 हो गया है जिसमें से 32154 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। गुरुवार को 1031 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा 13 मरीजों की मौत भी हुई है। 6 देहरादून, एक श्रीनगर और 6 हल्द्वानी में सामने आए हैं।

गुरुवार को सामने आए मामलों पर नजर

अल्मोड़ा में 114, बागेश्वर में 3, चमोली में 17, चंपावत में 5,देहरादून में 161, हरिद्वार में 80 , नैनीताल में 58, पौड़ी में 32, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 0, ऊधमसिंह नगर में 131 और उत्तरकाशी में 42 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में कुल कोरोना वायरस के मामलों पर नजर

अल्मोड़ा में 1324 , बागेश्वर में 567 , चमोली में 856, चंपावत में 658, देहरादून में 11841,हरिद्वार में 8642, नैनीताल में 5445, पौड़ी में 1622, पिथौरागढ़ में 970, रुद्रप्रयाग में 635, टिहरी में 2106, ऊधमसिंह नगर में 7972 और उत्तरकाशी में 1766 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस के चलते हुई 542 मौत

अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 4, चंपावत में 4, देहरादून में 262, हरिद्वार में 81, नैनीताल में 102, पौड़ी में 15, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 1 , टिहरी में 3, ऊधम सिंह नगर में 55 और उत्तरकाशी में 6 मौत का मामला सामने आया है।

To Top
Ad