Nainital-Haldwani News

नैनीताल के जिले विधायकों का नेक काम, मदद के लिए दी 65 लाख रुपए की धनराशि

हल्द्वानी: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं वायरस संदिग्ध मरीजों की जांच-उपचार एवं अन्य चिकित्सकीय व्यवस्थाओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने प्रदेश के सभी माननीय विधायकों से अपनी विधायक निधि से 15-15 लाख की धनराशि देने की अपील की थी। जिसके मददेनजर जनपद के 6 विधायकों ने मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार को 65 लाख की धनराशि कोरोना वायरस नियंत्रण व्यवस्थाओं हेतु अपने-अपने स्वीकति पत्र दिये है।

मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के सभी 6 विधायकों नेता प्रतिपक्ष/विधायक हल्द्वानी डा. इन्दिरा हदयेश 15 लाख, विधायक कालाढूगी/अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत 10 लाख,विधायक नैनीताल संजीव आर्य 10 लाख, विधायक लालकुआं नवीन दुम्का 15 लाख, विधायक भीमताल रामसिह कैडा 5 लाख, एवं विधायक रामनगर दीवान सिह बिष्ट 10 लाख की धनराशि अपनी-अपनी विधायक निधि से कुल 65 लाख की धनराशि जनपद मे कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण जांच- उपचार, दवायें,उपकरण खरीद व अन्य व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने हेतु दिये।


मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी को तत्काल धनराशि अवमुक्त करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि शीघ्र-अतिशीघ्र दवायें, उपकरण खरीद व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु 65 लाख स्वास्थ्य विभाग को अवमुक्त किये जा सकें। जिन विधायकों ने 15 लाख की धनराशि नही दिये वे शेष धनराशि दूसरी किस्त मे देंगे।

To Top