Nainital-Haldwani News

आयरन की दवा खाने से 48 बच्चे बीमार , हल्द्वानी में किया गया भर्ती

हल्द्वानी:आयरन की गोली खाने से ओखलकांडा के 48 स्कूली बच्चे बीमार हो गए। बच्चो की तबीयत  ज्यादा बिगड़ते देख प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है। ओखलकांडा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ककोड़ गाजा में पड़ने वाले बच्चो को दोपहर में आयरन की गोलियां खाने के लिए दी गई जिसके बाद उनकी तब्यत बिगड़ने से स्कूल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जिसमे 37 बालिकाएं और 11 बालक बीमार है। अभिवावकों द्वारा स्कूल प्रशासन के साथ साथ शिक्षा महकमे की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने अधिक मात्रा में बच्चो का बीमार होना विभाग की लापरवाही दर्शाता है।

वही बीमार स्कूली बच्चो को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहाँ मौके पर क्षेत्रीय विधायक, एसीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट पहुँचे, बेहतर इलाज के लिए एसटीएच प्रशासन को निर्देशित करते हुए बच्चो का हाल जाना। एसीएमओ नैनीताल रश्मि पन्त ने बताया कि बच्चो की स्तिथि अब ठीक है उन्हें अस्पताल द्वारा हल्का भोजन दे दिया गया है। वही हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने एसटीएच प्रशासन को बच्चो की निगरानी रखने और साथ ही बेहतर उपचार के निर्देश दिए है।

To Top