Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीवासियों पर नगर निगम रख रहा ड्रोन से नजर,गलती की तो भरना होगा जुर्माना

हल्द्वानीवासियों पर नगर निगम रख रहा ड्रोन से नजर,गलती की तो भरना होगा जुर्माना

हल्द्वानीः बरसात का मौसम आते ही शहर में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन शहर के लोगों की लापरवाही से डेंगू का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। क्योंकि लोग इसपर ध्यान नही देते हैं, घर पर इकट्ठा हुए पानी को तो कई लोग अनदेखा कर देते हैं। साथ ही घरों में रखी हुई पानी की टंकियों को भी खुला छोड़ देते हैं।इतना ही नही कई समय तक उसकी सफाई भी नही करते हैं। बरसात में डेंगू का खतरा होने से नगर निगम की टीम ने शहर के दो वार्ड में ड्रोन उड़ाकर छतों की फोटो लीं। फोटो में दिखा की कई घरों की छत में रखी पानी की टंकियां खुलीं हुई थी। नगर स्वास्थय अधिकारी ने लोगों को सुधार करने की नसीहत दी। इसके साथ ही अगर लोगों ने सुधार नहीं किया तो शुक्रवार से जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

उत्तराखंड में किराया न देने पर मकान मालिक ने छात्राओं को बनाया बंधक

नगर स्वास्थय अधिकारी डॉक्टर मनोज कांडपाल का कहना है कि अगर लोग अपनी घरों की छत में रखी पानी कि टंकियों में सुधार नही करेंगे तो शुक्रवार से नगर निगम जुर्माने की कार्रवाई करेगा। उनका कहना है कि गुरुवार को लोगों को इसके बारे में सूचना देते हुए उनको इस विषय पर सुधार करने की नसीहत दे दी है। डॉ. मनोज का कहना है कि लोगों की लापरवाही डेंगू के लार्वा को पैदा कर रही है। तय किया है कि यदि किसी व्यक्ति के घर में जमा पानी में डेंगू का लारवा मिलता है तो पहली बार में 200 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। यदि दूसरी बार भी लारवा मिला तो एक हजार रुपए का जुर्माना देना होगा।

नैनीताल के मशहूर मनु महारानी के बाहर होटल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

डॉ. मनोज ने टायरों का काम करने वाले व्यापारियों को भी हिदायत दी। साथ ही शुक्रवार ले सभी कूड़ा गाड़ियों से डेंगू से बचाव के उपाय के बारे में लाउडस्पीकरों से बताया जाएगा। ताकि लोगों को डेंगू से बचने के उपाय पता चल सकें। हमारी भी आपसे अपील है कि सावधानी बरतें। जमा हुए पानी को हटाएं साथ ही समय-समय पर पानी की टंकियों को भी साफ करें। और घरों में पानी इकट्ठा ना होने दें।

To Top