Nainital-Haldwani News

कल से काठगोदाम-देहरादून के बीच ट्रेन चलेगी, यात्रियों को बस से घर पहुंचाया जाएगा

कल से काठगोदाम-देहरादून के बीच ट्रेन चलेगी, यात्रियों को बस से घर पहुंचाया जाएगा

एक जून से देश में 200 ट्रेन सेवा देने लगेंगी। इस लिस्ट में नैनीदून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन का नाम भी शामिल हैं, जिसका संचालन शुरू हो रहा है। नैनीताल जिला रेड ज़ोन घोषित किया गया है और यात्रियों की सुरक्षा हेतु डीएम सविन बंसल ने अहम बैठक की और प्लान पर चर्चा की।

डीएम सविन बंसल ने बताया है कि मंगलवार से काठगोदाम-देहरादून रेलवे स्टेशन के बीच नैनीदून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा। मंगलवार की सुबह से काठगोदाम स्टेशन से देहरादून के लिए ट्रेन रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन सायं देहरादून से वापसी कर देर रात काठगोदाम पहुंचेगी। ट्रेन से आने वाले कुमाऊं मण्डल के यात्रियों को उनके जिलों तक पहुंचाने की व्यवस्थाएं नैनीताल जिला प्रशासन ने तैयार की हैं।

इस संबंध में डीएम बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों के परिजन स्टेशन परिसर मे प्रवेश नही करेंगे। देहरादून से काठगोदाम आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग तथा उनको भेजने की व्यवस्था लालकुआं, हल्द्वानी तथा काठगोदाम स्टेशनों से की जायेगी। इसके लिए लालकुआं तथा हल्द्वानी में एक-एक काउन्टर तथा काठगोदाम में दो काउन्टर लगाये जायेंगे। इन स्टेशनों पर आने वाले यात्री टैक्सी तथा बसों के जरिये अपने गन्तव्यों को जाएंगे।

बसों व टैक्सी में निर्धारित किराया यात्रियों को देना होगा। लालकुआं स्टेशन से जनपद चम्पावत व पिथौरागढ के यात्रियों को बस सेवा से निशुल्क रुद्रपुर भेजा जायेगा। रुद्रपुर से पिथौरागढ तथा चम्पावत जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन उधमसिह नगर द्वारा की जायेगी क्योंकि ट्रेन देर रात पहुंच रही है ऐसे में नैनीताल, (हल्द्वानी) को छोडकर अन्य स्थानों जनपद अल्मोडा, बागेश्वर के यात्रियों को बसों के माध्यम से स्टेजिंग एरिया गौलापार मे लाया जायेगा, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिग की जायेगी तथा भोजन आदि भी दिया जायेगा।

रात्रि विश्राम के बाद नैनीताल, अल्मोडा तथा बागेश्वर के यात्री गौलापार मे उपलब्ध बसों व टैक्सियों के माध्यम से अपने गन्तव्यों को जा सकेंगे किराये का भुगतान सम्बन्धित यात्री स्वयं करेंगे, यात्रियों के पास उपलब्ध रेलवे का टिकट ही उनका पास माना जायेगा, टिकट दिखाकर ही टैक्सी का आवागमन सुचारू रहेगा।


डीएम सविन बंसल ने कहा कि तीनों स्टेशनों पर आने वाले सभी यात्रियों के होम क्वारंटाइन की मोहर भी लगाई जायेगी तथा सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से होम क्वारंटाइन होना होगा। यदि कोई यात्री किसी संस्था या संस्थान मे कार्यरत है तो उसके क्वारंटाइन की व्यवस्था सम्बन्धित संस्थान द्वारा की जायेगी।

क्वारंटाइन ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन कैलाश टोलिया को निर्देश दिये कि वह रेलवे से आरक्षण चार्ट प्राप्त कर लें तथा स्टेशनों पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। स्टेशन से बाहर आने वाले यात्रियो का अनिवार्य रूप से सेनिटाइजेशन कराया जाए। उन्होंने आरटीओ राजीव मेहरा तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिह को निर्देश दिये कि वह आरक्षण चार्ट के अनुसार यात्रियों के प्रयोग के लिए बसो एवं टैक्सियों की व्यवस्था स्टेशनों के साथ ही गौलापार स्टेजिंग एरिया मे भी कर लें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व) एसएस जंगपांगी, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम अरविन्द कुमार कटारिया, एआरटीओ डा0 गुरदेव सिह आदि मौजूद थे।

To Top