Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: ऑफिस लेट आने वालों की खैर नहीं, CDO ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश

हल्द्वानी: कोरोना काल सभी के लिए मुश्किल भरा वक्त है। एक दूसरी मदद के अलावा सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस तरह की अपील प्रशासन द्वारा जनता और सरकारी कर्मचारियों से की जा रही है लेकिन लापरवाही लगातार सामने आ रही है। कभी लोगों को बिना मास्क के पकड़ा जाता है तो कभी कर्मचारी वक्त रहते ऑफिस नहीं पहुंचते हैं। लापरवाह कर्मचारियों पर अब शिकंजा कसा जाने लगा है और मुख्य विकास अधिकारी/इंसीडेन्ट कमाण्डर कोविड-19 नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने एक्शन लिया है। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेटो को को निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में तैनात कार्मिक अपने कार्य स्थल पर समय से उपस्थित नही हो रहे है अथवा ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हैं तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

इंसीडेन्ट कमाण्डर भण्डारी ने कोविड-19 कार्यो में तैनात कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने अथवा समय से तैनाती स्थल पर उपस्थित न होने वाले कर्मिकों पर नो-वर्क नो-पे का सिद्धान्त लागू करते हुए वेतन जारी न करने के निर्देश भी आहरण वितरण अधिकारी को दिये हैं। ऐसे कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रकरण मुख्य विकास कार्यालय को संदर्भित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित अथवा समय से न आने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कर्मचारी सेवा आचरण नियमावली की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाय एवं प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही भी विभागाध्यक्ष द्वारा की जाय।

To Top