Nainital-Haldwani News

तो अब नैनीताल जिले की आबादी की कोरोना जांच पर होगा फोकस

तो अब नैनीताल जिले की आबादी की कोरोना जांच पर होगा फोकस

हल्द्वानीः नैनीताल जिले के लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। अब नैनीताल जिले की आबादी की कोरोना जांच पर फोकस किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी की 189 टीमें गठित की गई हैं। और रोस्टर तय कर दिया गया है। हर हफ्ते 80 से 100 लोगों का रैंडम सैंपल लेकर जांच को भेजे जाएंगे।

बता दें कि पहले प्रवासियों का आना लगातार जारी था जिसके चलते कोरोना के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा था। लेकिन जिले में अभी तक कम्यूनिटी स्प्रेडिंग जैसी स्थिति सामने नहीं आई है। वहीं प्रवासियों की आने की रफ्तार भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है। कोरोना जांच के लिए धारी, गरमपानी, भवाली, मोटाहल्दू और कालाढूंगी में जांच के लएि 189 टीमें गठित की गई हैं। टीमें अपने क्षेत्र में ही रहेंगी। और लोगों की जांच करेगी।

डीएम सविन बंसल का कहना है कि जिले की आबादी में रैंडम सैंपलिंग कराकर कोरोना जांच कराने की योजना बनाई गई है। इसके लिए टीमें गठित की गई हैं और सीएमओ से सभी का रोस्टर तय करा दिया गया है।

धारी (पदमपुरी) में सोमवार, भवाली में मंगलवार, मोटाहल्दू में बुधवार, कालाढूंगी गुरुवार और गरमपानी में शुक्रवार सैंपल लिए जाएंगे। टीमें बाहर से आए और ट्रैवल हिस्ट्री वालों को चिह्नति करेंगे। अगर किसी में लक्षण दिखेंगे या कोई संदिग्ध होगा तो उसके भी सैंपल लिए जाएंगे।इतना ही नही टीमें कोरोना और डेंगू को लेकर लोगों को जागररूक भी करेंगी।

To Top