Nainital-Haldwani News

हल्दूचौड़ क्षेत्र में मिला कोरोना संक्रमित, दिल्ली से लौटा था हल्द्वानी

हल्दूचौड़ क्षेत्र में मिला कोरोना संक्रमित, दिल्ली से लौटा था हल्द्वानी

हल्द्वानी: इस वक्त शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के हल्दूचौड़ क्षेत्र से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है। वह प्रवासी है जो कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी लौटा था। पीडित व्यक्ति को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है।

खबर के अनुसार हल्दूचौड़ की ग्राम सभा दीना में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। यह केस शनिवार रात को सामने आया है। पीडित कुछ दिन पहले ही दिल्ली से हल्द्वानी लौटा था। उसके सैंपल लिए गए थे जो शनिवार को पॉजिटिव आया है। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी फैमिली को फेसिलिटी क्वारंटाइन कर दिया गया है। अब उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है।

शनिवार को किया था उत्तराखंड का हाल

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 124 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2301 हो गई है। शनिवार को देहरादून में सर्वाधिक 34, टिहरी जिले में 24, यूएस नगर में 12, उत्तरकाशी जिले के 15, चमोली में सात, अल्मोड़ा में 11, हरिद्वार में 5, पौड़ी में दो, बागेश्वर में पांच, नैनीताल में पांच और रुद्रप्रयाग के चार मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है।  शनिवार को विभिन्न जिलों से 1279 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से सबसे अधिक 261 देहरादून, 185 पौड़ी, 183 नैनीताल जबकि 178 सैंपल हरिद्वार जिले से जांच के लिए भेजे गए हैं।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि शनिवार को लैब से कुल 1695 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई जिसमें से 1571 नेगेटिव जबकि 124 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

राज्य में अभी तक कुल 54512 सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है जिसमें से 4308 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी को अपनी बेटी पर गर्व,हैल्थ एड फैमिली वेलफेयर मंत्रालय में बनी ASO

यह भी पढ़ेंः नैनीताल: कोरोना संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें ISOLATION में रखा जाए!

यह भी पढ़ेंः जिले में खुलेंगे बैंकट हॉल,लेकिन शादी वाले घर को इन नियमों का करना होगा पालन

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बस का किराया फ्लाइट से ज्यादा महंगा

To Top