Nainital-Haldwani News

शराब के शौकीनों ने जेब करी ढ़ीली,हल्द्वानी में एक दिन में बिकी इतने करोड़ की शराब

हल्द्वानीः 4 मई से लॉकडाउन 3 पूरे देश में लागू कर दिया गया है। वहीं 4 मई से कई जगहों में शराब की दुकाने भी खुली। लेकिन बढ़ती भीड और लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने के वजह से शराब की दुकानें बंद कर दी गई। वहीं हल्द्वानी में मंगलवार को शराब की 11 दुकानें खुली। दुकानदारों ने एक करोड़ 25 लाख से अधिक रुपये की शराब बेची।

बता दें कि सुबह सात बजे मंगलपड़ाव,टेढ़ी पुलिया,सरस मार्केट,कॉल्टैक्स के बाद तिकोनिया के ठेके खुल गए। वहीं मंडी बाईपास, कालाढूंगी रोड और रोडवेज के पास दुकानें खुली। रेलवे बाजार और बरेली रोड पर खुली दो देसी शराब की दुकानों पर भीड़ नहीं देखी गई। आबकारी निरीक्षक महेंद्र बिष्ट का कहना है कि मंगलवार को एक करोड़ से अधिक की शराब बेची गई है। इस बीच सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए काठगोदाम और कोतवाली पुलिस ने जगह जगह दुकानों के सामने मौजूद थे। दुकान के कर्मचारी बोतल लेकर लाइन में लगे लोगों को सैनिटाइज कर रहे थे। आबकारी विभाग का कहना है कि बुधवार को कुछ और ठेके खुल जाएंगे।

दो दिन पहले हुई बैठक कर कारोबारियों ने बताया कि शराब के बारे में सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है। इस कारण ठेके नहीं खोले जाएंगे। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की रणनीति के आगे उनकी एक नहीं चली। धीरे धीरे 80 फीसदी शराब के ठेके खुल गए। वहीं कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते उनको काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। वहीं कई दिनों के बाद शराब की दुकाने खुलने से शराब के शौकीनों का खूशी का ठीकाना ही नही है।

To Top