Nainital-Haldwani News

कब समझेंगे लोग,रुद्रपुर में सैंपलिंग करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम का किया विरोध

कब समझेंगे लोग,रुद्रपुर में सैंपलिंग करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम का किया विरोध

रुद्रपुरः कोरोना महामारी रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थय विभाग जहां दिन-रात कार्य कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो स्वास्थय विभाग की परेशानी बढ़ा रहे हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला रुद्रपुर में। जहां कोरोना की सैंपलिंग के लिए गई जांच टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। इसके बाद हंगामे की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। इसके बाद एसडीएम, सीओ, एसीएमओ आदि ने मौके पर पहुंचकर लोगों का समझाया। इसके बाद लोगों की सैंपलिंग शुरू की गई।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान, क्रिकेट जगत में शोक

बता दें कि रविवार को 11 बजे संजय नगर खेड़ा में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच करने पहुंची तो, स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की गई। और इसमें आशा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मामले की जानकारी एसीएमओ अविनाश खन्ना व जिला अस्पताल के जांच अधिकारी डॉ. मनोज तिवारी को दी। सूचना के बाद उपजिलाधिकारी विशाल मिश्रा, सीओ अमित कुमार व एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: चीनी सेना के साथ झड़प के दौरान घायल हुआ उत्तराखंड का जवान शहीद

पुलिस को देखकर हंगामा करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना का कहना है कि इस दौरान कुल 113 लोगों की सैंपलिंग की गई।।

To Top