Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के पारितोष ने उत्तराखण्ड के लिए मैच भी बचाया और नाम भी कमाया

हल्द्वानी: शहर के युवा बल्लेबाज पारितोष राणा ने अंडर-14 टीम में अपने चयन को पहले ही मैच में सही साबित किया है। पारितोष ने उत्तराखण्ड की ओर से राजसिंह डुंगरपुर अंडर-14 क्रिकेट ट्रॉफी  राजस्थान के खिलाफ 78 रनों की पहली पारी खेल टीम को हार से बचाया। आरसीए ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। आरसीए की ओर से बल्लेबाजी में प्रांजल यादव ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। वहीं उत्तराखण्ड की ओर से फरहान ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम की। जवाब में उत्तराखण्ड की शुरुआत खराब रही और 22 रनों पर उसने दो विकेट खो दिए थे। तीसरे विकेट के लिए आरव महाजन और तनिष सुरी ने 99 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से उभारा। दोनों अच्छे लग रहे थे कि तनिष 56 रन पर आउट हो गए। इसके बाद उत्तराखण्ड को हार टालने के लिए मुकाबला खेलना था। चौथे विकेट के लिए आरव महाजन और पारितोश राणा के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। आरव महाजन 65 रन बनाकर आउट हुए।

उत्तराखण्ड पर हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन हल्द्वानी के पारितोष राणा ने आरसीए के प्लान को अपनी बल्लेबाजी से फ्लॉप कर दिया। पारितोष ने 75 के शानदार स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए। उनकी इस पारी में 8 चौके शामिल थे। पारितोष को दूसरे ओर से देवेश लंबा का अच्छा साथ मिला। दोनों की बल्लेबाजी देखकर लगा कि उत्तराखण्ड पहली पारी की बढ़त हासिल कर लेगा लेकिन पारितोश के आउट होने के बाद ये उम्मीदें खत्म हो गई। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने 165 गेंदों का सामना किया। देवेश ने 145 गेंदों पर 31 रन बनाए। पारितोष के आउट होने के बाद देवेश और चंद्र मोहन ( 24 रन) ने उत्तराखण्ड की हार टाल दी। हालांकि मुकाबले में 36 रनों की बढ़त के आधार पर प्वाइंट आरसीए के खाते में गया।

पारितोष की पारी की पारी ने एक बार फिर उनकी काबिलियत को दर्शाया है। पारितोश ने बल्ले से 78 रन बनाए और गेंदबाजी में 1 विकेट हासिल किया था। कोच महेंद्र सिंह बिष्ट पारी के खेल से खुश तो जरूर हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उसे मैच खत्म करना चाहिए था। इस तरह का प्रदर्शन पूरी टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। पारी के बारे में कहा कि वह बीजी खिलाड़ी है। उसे मैदान पर कुछ का कुछ करना है और यही उसे अलग बनाता था। मुझे खुशी होती कि वह शतक लगाकर प्वाइंट को उत्तराखण्ड के हक में लाता। यह अभी शुरुआत है और आगें उसे इस तरह के मुकाबले टीम के हक में डालने होंगे। मुकाबला ड्रॉ जरूर रहा है लेकिन उत्तराखण्ड के बल्लेबाजी क्रम का प्रदर्शन विपक्षी टीम से बेहतर था। आरव और तनिश की फिफ्टी शानदार थी, जबकि देवेश का संयम भी शानदार था। पारी के शानदार प्रदर्शन पर हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के दान सिंह भंडारी, दान सिंह कन्याल, इंदर सिंह जेठा और धीरेंद्र डालाकोटी ने खुशी जाहिर की और पूरी टीम को आने वाले मुकाबलो के लिए शुभकामनाएं दी।

To Top