Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के गैस उपभोक्ता ध्यान दें,तो अब इसलिए नहीं मिलेगी मई महीने की सब्सिडी

हल्द्वानी के गैस उपभोक्ता ध्यान दें,तो अब इसलिए नहीं मिलेगी मई महीने की सब्सिडी

हल्द्वानीः कोरोना वायरस से जहां एक तरफ लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं अब जिले के लोगों कि परेशानी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। क्योंकि जिले के डेढ़ लाख से अधिक रसोई गैस उपभोक्ताओं को मई की सब्सिडी नहीं मिलेगी। इससे चलते उनको एक बार फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगाि।

बता दें कि मई में गैस के दाम कम होने के कारण गैस कंपनियों ने यह बड़ा फैसला लिया है। गैस की कीमतें हर महिने की एक तारीख को निर्धारित होती है। कीमत निर्धारित होते ही उसी दिन से लागू भी कर दी जाती हैं। मई में गैस की कीमत 581 रुपये 50 पैसा थी। नैनीताल जिले में इंडियन ऑयल, बीपीसी और एचपीसी के कुल मिलाकर 1 लाख 62 हाजारा उपभोक्ता हैं। अगर सभी उपभोक्ताओं ने मई में गैस सिलंडर लिया है तो इनके बैंक खाते में सब्सिडी नहीं जाएगी।

आपको बता दें कि मई महीने में अतंराष्ट्रीय मार्केट में भी दाम में कमी देखी गई थी। 1 जून से गैस की कीमत बढ़कर 611 हो गई है। गैस के दामों में भारी उछाल देखा गया है और अब गैस के दामों में 25 रुपये 50 पैसे की बढ़त हुई है। इंडियन ऑयल कारपॉरेशन के डीजीएम गैस प्रभात कुमार वर्मा का कहना है कि सब्सिडी उप्भोक्ताओं के खाते में नहीं जाएगी। प्रभात ने बताया की जो लोग जून में रसोई गैस लेंगे उनके खाते में सब्सिडी जाएगी और ऐसा इसलिए होगा क्योंकि जूने में रसोई गैस के दाम बढ़ गए हैं।

एक तो कोरोना के वजह से लोगों को कई बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के कई लोगों के पास तो पैसों की मंदी तक हो गई। ऐसे में जिन गरीब उपभोक्ताओं ने मई में रसोई गैस ली थी उनको एक और बड़ा झटका मिला है।

To Top