Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: पेट्रोल पंप में मिलावट का खेल, लोगों का हंगामा, पहुंची पुलिस और प्रशासन

हल्द्वानी: ईधन में मिलावट की खबरे अक्सर सामने आती हैं। प्रशासन बीच-बीच में चैकिंग भी करता है लेकिन मिलावट का खेल चलता रहता है। शहर में एक बार फिर डीजल में मिलावट का मामला सामने आया है। नैनीताल रोड स्थित डीएम कैंप कार्यालय के ठीक सामने हरबंस पेट्रोल पंप से कुछ लोगों ने डीजल भरवाया। ईधन के डालने के बाद ग्राहकों की गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद लोगों ने विरोध किया और जमकर हंगामा काटा।

इसे देखते हुए पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने डीजल को टैंक से वापस बाहर निकाला तो उसमें पानी मिला। मौजूद लोगों ने बिना देरी करते हुए पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों का गुस्सा शांत करवाया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने भी किसी वाहन से डीजल निकलवाया तो उन्हें वह पानी प्रतीत हुआ। प्रशासनिक अधिकारी के खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को बुलाया। टीम को डीजल के सैंपल लेने के निर्देश दिए। डीएम कैंप कार्यालय के ठीक सामने हुए इस घटनाक्रम ने लोगों को हैरान कर दिया।

बता दें कि कुछ वक्त पहले शहर के छह पेट्रोल पंपों पर घटतौली की जांच के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग और बाट माप विभाग ने छापे मारे। इस दौरान पेट्रोल पंपों के नोजल और मशीन की जांच की गई। इसके बाद पंपों से तेल निकालकर बाट माप से भी परखा गया।

To Top