Nainital-Haldwani News

नदी में डूबने से बिंदुखत्ता निवासी छात्र की मौत,पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी का था छात्र

max face clinic haldwani

हल्द्वानी: कॉलेज के बच्चों का नदी में नहाने का क्रेज काफी खतरनाक नतीजे सामने ला रहा है। नहर में नहाने के लिए उतरे युवाओं के साथ दर्दनाक घटनाएं सामने आती हैं लेकिन युवा समझने को राजी नहीं हैं। एक बार फिर नहर में नहाने के लिए उतरे देहरादून पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दो छात्रों की मौत हो गई। एक छात्र दिल्ली का और एक हल्द्वानी का बताया जा रहा है।

खबर के अनुसार देहरादून पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के 6 छात्र ( 4 छात्र और 2 छात्राएं) घूमने गए हुए थे । शाम के वक्त सभी देहरादून में जसपाल राणा शूटिंग रेंज के पास पहुंचे। और नीमी नदी में नहाने के लिए उतर गए। देखते ही देखते नदी का पानी बढ़ने लगा। नदी में नहाने उतरे छह छात्र-छात्राओं में से दो छात्र बहने लगे।

घटना स्थल मौजूद छात्र चीखने लगे और ग्रामीणों को इस बारे में बताया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते दोनों छात्र पानी के तेज बहाव में गायब हो गए। सूचना पर पुलिस अधिकारी प्रेमनगर और आसपास के थानों की फोर्स समेत एसडीआरफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने छात्र मिहिर भटेजा (19) पुत्र विवेक भुटेजा निवासी 148 विकासपुरी, पश्चिमी दिल्ली का शव घटनास्थल से कुछ दूरी से बरामद किया। जबकि दूसरे छात्र अभिषेक कांडपाल (22 वर्ष) निवासी बिंदुखत्ता, थाना लालकुआं, हल्द्वानी, नैनीताल का शव देर शाम करीब 13 किलोमीटर दूर टौंस नदी से बरामद किया।

अभिषेक कांडपाल के पिता आईएमए में जेसीओ बताए जा रहे हैं। सूचना पर वे भी मौके पर पहुंचे। यूनिवर्सिटी के निदेशक मीडिया अफेयर्स अरुण ढांड ने बताया कि जो चार बच्चे सुरक्षित हैं, उनके अभिभावकों को भी सूचना दे दी है। उन्हें यूनिवर्सिटी बुलाया गया है।

To Top
Ad