Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: डॉक्टर पंत का प्लान, लगाने हैं 18 हजार से ज्यादा पौधे, बदल जाएगी तस्वीर

हल्द्वानी: शहर को ग्रीन सिटी के रूप देने के लिए कई समाजसेवी लंबे वक्त से काम कर रहे हैं। इस लिस्ट में आयुर्वेद चिकित्सक आशुतोष पन्त का नाम भी शामिल हैं। 25 जुलाई से 10 अगस्त के बीच वृहद पौधरोपण का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में डॉक्टर आशुतोष पन्त ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी निशुल्क भेंट करने के लिए पौधे मंगा लिए गए हैं। कटहल, निम्बू, आंवला, अमरूद, अनार, अंगूर, शरीफा,सहजन के पौधे रामपुर रोड की राधाकृष्ण नर्सरी में जबकि तेजपत्ता के पौधे दूसरी नर्सरी में हैं।

ये पौधे 25 जुलाई से 10 अगस्त के बीच हल्द्वानी व रुद्रपुर के आसपास के क्षेत्र में बिल्कुल निशुल्क भेंट किये जायेंगे। कोटद्वार और रामनगर के कार्यक्रमों के लिये वहां की स्थानीय नर्सरियों से व्यवस्था की गई है। शहरी क्षेत्र के लिये कम जगह में होने वाले अनार, अंगूर, शरीफा के पौधे उपलब्ध हैं। सभी पौधे जमीन में लगाने के लिए हैं, गमले में लगाने के इच्छुक लोगों से मैं क्षमा प्रार्थी हूँ। इस समय 18 हजार पौधे लगाने की योजना है।

उन्होंने जानकारी दी कि 2 लोगों ने मुझे आर्थिक सहयोग की पेशकश की है। मैं बड़ी विनम्रता पूर्वक स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि 1988 से में इस कार्य से जुड़ा हूं और आगे भी जबतक ईश्वर की कृपा रहेगी अपनी क्षमता के अनुसार प्रयास जारी रखूंगा। उन्होंने जनता से कहा कि आप सभी लोगों का नैतिक समर्थन व सद्भावना मेरे साथ है यही मेरे लिए प्रेरणादायक है, इसके लिये आप सभी का आभारी हूँ।

अधिकांश कार्यक्रम काफी पहले तय कर लिए जाते हैं पर अभी 3000 पौधे भेंट करने के कायक्रम बनाये जाने हैं। सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले कोई व्यक्ति यदि अपने क्षेत्र में ऐसा आयोजन कराना चाहते हैं तो संपर्क (9997019501 ) कर सकते हैं। उन्हें कोई खर्च नहीं करना होगा , पौधे मैं बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराऊंगा। बस उन्हें पौधे लगाने के इच्छुक लोगों की सूची बनाकर क्षेत्र में सूचना देकर निर्धारित समय पर किसी सार्वजनिक जगह पर लोगों को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी लेनी होगी।

To Top