Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में युवक को महिला कोच में बैठना पड़ा महंगा,सीधे पहुंचा जेल

हल्द्वानीः अक्सर देखा जाता है कि ट्रेन में युवक सीट पाने के लिए महिला कोच में बैठ जाते हैं। लेकिन उनकी ये चाल उनपर ही भारी पड़ जाती है। एक बार फिर ऐसा देखने को मिला हल्द्वानी में। जहां मुरादाबाद से काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक चलने वाली मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने एक युवक को महिला कोच में यात्रा करते हुए पकड़ लिया। आरपीएफ ने युवक को गिरफ्तार कर उसे दो दिन के लिए जेल भेज दिया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-03-08-at-3.19.42-PM-1024x344.jpeg

यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग: कोरोना वायरस के चलते भारत में पहली मौत, इस राज्य का मामला

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी की युवती को दिल दे बैठा जर्मनी का छोरा,सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

यह भी पढ़ेंः लड़की ने हवा में उड़ाई गाड़ी,लोग बोले- ‘पापा की परी,रोड पर पड़ी..’,वीडियो वायरल,देखें

आरपीएफ चौकी प्रभारी विष्णु सिंह राणा का कहना है कि उनकी टीम शुक्रवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच स्टेशन पर पहुंची मुरादाबाद पैसेंजर (55303) में चेकिंग करते समय आरपीएफ ने लालकुआं बंगाली बस्ती निवासी सद्दाम को महिलाओं के कोच में यात्रा करते पकड़ लिया। आरपीएफ ने सद्दाम को गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। रेलवे मजिस्ट्रेट शचि शर्मा के निर्देश पर सद्दाम को जेल भेज दिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-02-05-at-2.51.21-PM-1024x311.jpeg

वहीं रेल परिसर पर पुलिस हर समय चेकिंग अभियान चलाती है। प्लेटफार्म पर सिगरेट पी रहे चार लोगों को भी आरपीएफ ने रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। सभी आरोपियों से 100-100 रुपये जुर्माना वसूला गया।

To Top