Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में दो लोगों को गुटखा थूकना पड़ा महंगा,पुलिस ने किया चालान

हल्द्वानी में दो लोगों को गुटखा थूकना पड़ा महंगा,पुलिस ने किया चालान

हल्द्वानीः गुटखा खाकर सार्वजनिक स्थान पर थूकना दंडनीय है। शहर के बनभूलपुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान गुटखा खाकर थूकना दो लोगों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों का चालान किया। लॉकडाउन के बीच शासन की गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों में थूकने पर प्रतिभंध है।

बता दें कि बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गुटखा खाकर और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले दो लोग पर कार्रवाई करते हुए उनका 200 रुपये का चालान किया। वहीं लॉकडाउन के सबसे बड़े नियम बिना मास्क घर से बाहार घूम रहे 20 लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने चालान की कार्रवाई की है। ताज चौक के पास, गौला पिकेट, इंदिरानगर रेलवे क्रासिंग और बरेली रोड पर एमबी एक्ट के तहत 35 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

हमारी आपसे अपील है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। मास्क बिना पहने घर से बाहार ना निकले। ताकि आप अपने आप को अपने परिवार को कोरोना से बचा सकें। वहीं गुटखा खाने वाले भी सावधान रहें अगर आप भी गुटखा खाते और थूकते हुए पकड़े गए तो आप पर भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

To Top