Nainital-Haldwani News

फर्जी पास बनाकर नैनीताल घूमना युवकों को पड़ा महंगा,पुलिस ने काटा चालान

फर्जी पास बनाकर नैनीताल घूमना युवकों को पड़ा महंगा,पुलिस ने काटा चालान

नैनीतालः कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन किया गया है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन के नियमों का पालन ना करते हुए अपनी और दूसरों की जान को भी जोखिम में डालकर घूमने निकल रहे हैं। नैनीताल से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां हरियाणा से चार युवक फर्जी पास बनाकर घूमने के लिए नैनीताल पहुंच गए। पुलिस ने चारों युवकों का पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया।

पुलिस का कहना है कि मंगलवार सुबह एसएसआई युनूस खान मल्लीताल पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी हरियाणा नंबर की गाड़ी को रोककर पूछताछ की तो युवकों ने किसी काम से नैनीताल आने की बात कही। साथ ही युवकों के अनुमति पत्र की जांच की गई तो वह फर्जी निकला। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि वह घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे हैं।

एसएसआई यूनुस खान का कहना है कि समालखा पानीपत हरियाणा निवासी युवकों का चालान करने के बाद उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। इसके साथ तल्लीताल पुलिस ने सार्वजनिक स्थान में बिना मास्क लगाए घूम रहे छह लोगों का भी चालान किया। हमारी आपसे अपील है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। बेवजाह ना घूंमे। जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें।

To Top
Ad