Nainital-Haldwani News

DPS लामचौड़ में बच्चों के साथ अभिभावकों ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

डी.पी.एस हल्द्वानी, लामाचौड़ में 71 वां गणतंत्र दिवस”लुभावना भारत”के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विद्यालय मेंटर डॉ मोहन चंद जोशी ने ध्वजारोहण किया । तदुपरांत सम्मिलित स्वर में राष्ट्रगान गायन हुआ, फिर विद्यार्थियों ने विद्यालय परेड के माध्यम से तिरंगे झंडे को सलामी देकर सम्मान प्रदान किया।   पूर्व प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी बाल प्रतिभा का सुंदर परिचय दिया।

प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी ,गुजराती, दक्षिण भारतीय एवं कुमाउँनी नृत्य के  माध्यम से अपने राष्ट्रप्रेम की भावनाओं का परिचय दिया गया। वरिष्ठ वर्ग की कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। विद्यार्थियों ने  मराठी गुजराती, कुमाऊनी, राजस्थानी लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देकर सभी को सम्मोहित किया।

कुछ अभिभावकों ने भी राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर अपने गीत प्रस्तुत  कर राष्ट्रीय पर्व में अपनी सहभागिता दर्शाई। विद्यालय मेंटर डॉ मोहन जोशी ने इस अवसर पर सभी को 71 वें गणतंत्र दिवस की बधाईयां देते हुए, बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि डॉ जोशी ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस प्रकार डी.पी.एस हल्द्वानी, लामाचौड़ में गणतंत्र  दिवस “लुभावना भारत “की थीम से पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ,शिक्षणगण, अभिभावक जन एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

To Top