Nainital-Haldwani News

बनभूलपुरा:मिड-डे मील घोटाले में 2 शिक्षकों के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज

बनभूलपुरा:मिड-डे मील घोटाले में 2 शिक्षकों के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: बनभूलपुरा के राजकीय इंटर कॉलेज के मिड-डे मील घोटाले में दो शिक्षकों पर केस दर्ज हुआ है। दोनों पर मिड डे मील के लिए आवंटित धनराशि का आहरण और खाद्यान्न के दुरुपयोग का आरोप लगा है।

इस मामले पर बनभूलपुरा थाना एसओ सुशील कुमार बताया कि घोटाले को लेकर इंटर कॉलेज की मौजूदा प्रधानाचार्य रविशंकर पाण्डे ने तहरीर दी थी कि तत्कालीन प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा अशोक शुक्ला और तत्कालीन सहायक अध्यापक रमाकांत चौधरी ने मार्च 2017 को मिड डे मील योजना में अनियमित तरीके से धनराशि का आहरण और खाद्यान्न का दुरुपयोग किया है।

बता दें कि यह मामला नैनीताल हाईकोर्ट कोर्ट भी पहुंचा था और स्कूल प्रबंधक द्वारा जांच की गई तो दोनों को दोषी पाया गया है। इस मामले में राज्य परियोजना अधिकारी देहरादून ने पत्र भेजा है। 20 फरवरी 2020 को मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल और 16 मार्च को खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी ने अपने पत्र के माध्यम से पुष्टि की कि राज्य से धनराशि लेने के बाद आरोपियों ने उसका दुरुपयोग किया है। इसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है। दोनों के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच से पता चलेगा कि मिड-डे मील के कितने पैसे का गबन किया है।

To Top