Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी लाइवः वेतन न मिलने पर सेल्समैनों ने किया प्रदर्शन

हल्द्वानीः अकसर देखा जाता है कि कंपनी द्वारा उनके कर्मचारियों को वेतन ना देने के वजह से कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला मंगलपड़ाव से सामने आया है। जहां एक प्रोडक्ट कंपनी के सेल्समैनों ने रविवार की दोपहर को दो महीने का वेतन न मिलने पर प्रदर्शन किया। सेल्समैनों ने आरोप लगाया कि कंपनी दो महीने से उनका वेतन रोके हुए है। हालांकि, पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चला है कि प्रोडक्ट नहीं बिकने पर कमीशन बंद किया गया है।

बता दें कि कंपनी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे सेल्समैनों ने बताया कि कंपनी ने उनको चेन सिस्टम में सेल्समैन जोड़ने के निर्देश दिए थे। इसी आधार पर काफी लोगों ने कंपनी की एलईडी बेचने का काम किया। लेकिन कंपनी ने उन्हें दो महीने से वेतन नहीं दिया है। इस मामले में पंकज सती, सुमित अधिकारी, मुकुल कुमार, प्रमोद जोशी, नीरज सैनी, नाजिम सैफी, मोनिका, दीक्षा, कोमल पांडे सहित कई लोगों ने दस्तखत कर कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र सौंपा।

मामले के बाद चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव बलवंत सिंह कंबोज ने कंपनी से जुड़े लोगों से पूछताछ की और बताया कि कंपनी ने सामान ना बिकने के चलते सेल्समैनों का कमीशन रोका है। इस मामले को लेबर कार्यालय ही सुलझा सकता है। क्योंकि, कंपनी ने किसी के साथ ठगी नहीं की है। उसकी शर्तों पर ही सेल्समैन प्रोडक्ट बेचने के लिए आए थे।

ps- amar ujala

To Top