Nainital-Haldwani News

एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ पानी के लिए हाहाकार,आखिर हल्द्वानीवासी क्या करें

एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ पानी के लिए हाहाकार,आखिर हल्द्वानीवासी क्या करें

हल्द्वानीः जहां पूरा शहर कोरोना माहामारी से लड़ रहा है है। वहीं अब शहरवासियों को पानी के संकट से निजात नही मिल पा रहा है। बीते कुछ दिनों से इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। भीषण गर्मी में पानी की एक-एक बूंद के लिए शहर के लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। शहर में पानी की समस्या मानों कभी सुधरी ही नहीं। लोग पानी के लिए तरस जाते हैं और ऊपर से भीषण गर्मी पड़ने औक पानी ना मिलने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बता दें कि तल्ली हल्द्वानी में लोगों ने पानी ना मिलने की वजह से प्रदर्शन भी किया। लोगों का कहना है कि इलाके में 58 परिवारों को पानी नही मिल पा रहा है। जिसके चलते उनको कई दिक्कतों का सामना कर पढ़ रहा है। अंबा नलकूप समेत तीन ट्यूबवेल लो वोल्टेज के कारण से नही चल पा रहे हैं। गौला की पेयजल लाइनों में प्रेशर कम होने के वजह से चेल एंड के क्षेत्रों तक पानी नहीं पहुंत पा रहा है। वहीं जीतपुर नेगी, डहरिया, रामड़ी जसवा और छड़ायल के नलकूप कई समय से खराब चल रहे हैं।

ऊंचापुल इलाके के अंबा नलकूप समेत तीन नलकूपों का संचालन लो वोल्टज के वजह से नहीं हो पा रहा है। लो प्रेशन की वजह से फतेहपुर,कोहली कॉलोनी, लामाचौड़, गांधी आश्रम, रामड़ी कॉलोनी,नंनपुर, पनियाली, कठघरिया, दमुवाधढूंगा, बैंड़ीखत्ता,हल्दीखाल, टिनशेड, कुमाऊं कॉलोनी आदि कई इलाकों में लोगों के नलों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कोहली कॉलोनी के कुछ लोगों ने अपनी परेशानी बताईं। उनका कहना है कि पानी के लिए वो तरस जाते हैं। कभी पानी आता है तो बहुत कम मात्रा में आता है को कभी कई दिनों तक पानी ही नही आता। इतना ही नहीं कभी-कभी पानी इतना गंदा आता है कि वो पानी पीने लायक ही नही होता। लोगों का कहना है कि गर्मी बढ़ने के वजह से पानी की जरूरत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन पानी ना मिलने के वजह से उनको पानी स्टोर करके रखना पड़ता है ताकि अगर पानी की कमी हो तो वे स्टोर किए पानी का इस्तेमाल कर सकें।

To Top
Ad