Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के मशहूर सुशीला तिवारी अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

हल्द्वानी के मशहूर सुशीला तिवारी अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

हल्द्वानीः शहर के मशहूर सुशीला तिवारी अस्पताल से एक अच्छी खबर सामने आई है। एसटीएच में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट सिस्टम लगेगा। प्लांट लगने से 650 बेड ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम से लैस हो जाएंगे। अभी तक महज 350 बेड पर ही ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम है। इस सिस्टम से लैस होने के बाद मरीजों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।

उत्तराखंड में किराया न देने पर मकान मालिक ने छात्राओं को बनाया बंधक

बता दें कि अपर सचिव स्वास्थय एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशक युगल किशोर पंत ने गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होने कहा की अभी तक ऑक्सीजन सप्लाई सिलिंडर के जरिए से हो रहा है। लेकिन अब ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ने प्रस्ताव तैयार किया है। कार्यदायी संस्था एचएलएल डीपीआर बना रही है। प्लांट लगाने में लगभग 50 से 70 लाख रुपये का खर्चा आएगा।

नैनीताल के मशहूर मनु महारानी के बाहर होटल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

युगल किशोर का कहना है कि स्टेट कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के लिए कार्यदायी संस्था एस्टीमेट बना रही है। एस्टीमेट तैयार होने के साथ ही सरकारी आदेश जारी होगा। और फॉरस्ट क्लीयरेंस के लिए अफलो किया जाएगा। प्रक्रिया चल रही है और एक महीने के अंदर जमीन हस्तांतरित होने की संभावना है। प्लांट लगने से 650 मरीजों के बेडों पर ऑक्सीजन सप्लाई हो सकेगी।

To Top