Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में सीपीयू ने काटा चालान, चौकी के बाहर लोगों ने किया हंगामा

हल्द्वानीः नए ट्रैफिक नियम के लागू होते ही सीपीयू यातायात को पटरी में लाने के लिए आए दिन लोगों के चालान काट रही है। लेकिन कई लोग सीपीयू से नाराज भी हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हल्दूचौड़ में। जहां मां का इलाज कराकर लौट रहे स्कूटी सवार युवक का हेलमेट नहीं होने पर सीपीयू ने पुलिस चौकी के सामने उसका पांच हजार रुपये का चालान काट दिया। सीपीयू की कार्रवाई की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने चौकी के बाहर दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के समझाने के बाद लोगों ने धरना खत्म किया। स्थानीय लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र से सीपीयू को हटाने की मांग उठाई है।

बता दें कि मंगलवार को स्कूटी सवार रमेश चंद्र हल्दूचौड़ के पास एक क्लीनिक से अपनी मां का इलाज कराकर लौट रहा था। हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के पास सीपीयू वाहनों की चेकिंग कर रही थी। हल्दूचौड़ पुलिस के मुताबिक युवक के पास हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कागज नहीं होने पर सीपीयू ने 5 हजार का चालान किया। वहीं मामले की जाकनारी मिलते ही ग्राम प्रधान रुक्मिणी नेगी के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोचन पाठक, अशोक जोशी, भास्कर भट्ट, मोटाहल्दू के व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे, योगेश जोशी, नवीन कफल्टिया, सुनील कुमार आदि ग्राीमण हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पर पहुंच गए।

इसके बाद उन्होने ग्रामीण क्षेत्र से सीपीयू को हटाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी जगबीर सिंह ने यह मामला उनके अधिकारी क्षेत्र में नहीं आने की बात कही। इस पर ग्रामीण भड़क उठे। फिर लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय ने फोन पर ग्राम प्रधान रुक्मिणी नेगी से बात की। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म किया।

To Top