Nainital-Haldwani News

नशे के मायाजाल में फंसा हल्द्वानी,पुलिस को देखते ही खेत में चरस छोड़कर भागे छात्र

हल्द्वानीः शहर पूरी तरह नशे के मायाजाल में कैद हो गया है। शहर का युवा इस कदर नशे की लत में पढ़ चुका है कि वो नशे के लिए सारी हदें पार कर दे रहा है। स्कूल के बच्चे भी नशे की मायाजाल में फंसते ही चले जा रहे हैं। करायल छड़ायल स्थित खेत में स्कूली बच्चे सिगरेट में चरस भरकर पी रहे थे। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर पुलिस के पहुंचते ही खेत में सिगरेट फेंक कर स्कूली बच्चे लक्जरी गाड़ियों से भाग निकले।

बता दें कि करायल छड़ायल के लोगों ने खेत में स्कूली ड्रेस में बच्चों को नशा करते हुए देखकर टीपीनगर पुलिस चौकी को सूचना दी। बच्चे लक्जरी गाड़ियों में सवार होकर आए थे। पुलिस को देखते ही बच्चे सिगरेट फेंककर गाड़ियों में सवार हुए और भाग निकले। क्षेत्र के लोग हाई स्कूल और इंटर में पढ़ने वाले बच्चों की नशे की इस खराब आदत से परेशान हो रखे हैं। पुलिस भी नशे के खिलाफ आए दिन अभियान चला रही है। वहीं युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है।

ps-economictimes

To Top