Nainital-Haldwani News

सुपर टैलेंट के पहले ऑडिशन में छाए युवा, दूसरे में कमाल करने का चैलेंज

रविवार को लामाचौड़ स्थित केवीएम पब्लिक स्कूल में उत्तरांचल दीप और ए-वन इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित सुपर टैलेंट का प्रथम ऑडिशन प्रारम्भ हुआ । जिसमें इंस्ट्रुमेंटल ( रिदम और लीडिंग) और सिंगिंग (क्लासिकल, बॉलीवुड और फोक) के ऑडिशन हुये। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि शर्मा, साउथ अफ्रीका से आये राकेश उनियाल, जानें माने म्यूजिशियन सुनील अंजाना, शेरेटन स्कूल काशीपुर के संगीत अध्यापक हितेश शर्मा, केवीएम स्कूल हीरानगर के संगीत अध्यापक अजय सरोहा,एस के एम स्कूल की संगीत अध्यापिका मृदुला मनराल,गोयल डिजाइनिंग वर्ल्ड के निदेशक अंकुर गोयल और उत्तरांचल दीप के इवेंट महाप्रबंधक नागेश दुबे ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। पहले ऑडिशन में प्रतिभागियों में उत्साह देखतने लायक था। सभी ने अपनी प्रस्तुति से ऑडिशन में पहुंचे दर्शकों का दिल जीत लिया।

बता दें कि इस इवेंट के दूसरा ऑडिशन 26 अगस्त और तीसरा ऑडिशन 30 अगस्त को कुसुमखेड़ा, सेंट्रल हॉस्पिटल के सामने स्थित क्रेजी किचन होटल में दोपहर दो बजे से होगा।सभी प्रतिभागी ऑडिशन स्थल पर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिसका ग्रैंड फिनाले एक सितंबर को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित परिणय वाटिका में दोपहर 2 बजे से होगा जहां चयनित प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। अधिक जानकारी के लिए 8057070009 पर संपर्क कर सकते है।

To Top