Nainital-Haldwani News

नैनीतालः कोसी नदी में बही तीसरी महिला का भी शव बरामद,परिवार में मचा कोहराम

नैनीतालः कोसी नदी में बही तीसरी मिहला का भी शव बरामद,परिवार में मचा कोहराम

गरमपानीः कोसी नदी में बहने वाली तीसरी महिला का शव भी मिल गया। रविवार और सोमवार को रेस्क्यू करने के बाद भी लापता महिला का कुछ पता नहीं चल सका था । मंगलवार सुबह घटना स्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर कोसी किनारे मृतका के देवर और जीजा ने तलाशी के दौरान शव देखा। एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव हाईवे तक पहुंचाया। पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चमडिया निवासी कमला देवी( 28) ,ललिता देवी(30) और लता देवी(29) बीते रविवार सुबह रोजाना की तरह हाईवे पर जौरासी के पास कोसी नदी पार मंग्रास के जंगल में घास काटने गई। वापसी में तीनों महिलाएं नदी के किनारे पहुंची। घास का गट्ठर सर पर रख एक दूसरे का हाथ पकड़ कोसी नदी पार करने की कोशिश की। लेकिन महिलाएं कोसी नदी के बीचो-बीच पहुंची ही थी कि अचानक कोसी नदी का पानी बढ़ गया। पानी महिलाओं के गर्दन तक आ पहुंचा। और असंतुलित होकर तीनों महिलाएं कोसी नदी पर गिर पड़ी। इसके बाद लोंगो ने तुरंत पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीन ने रेस्कयू अभियान शुरू कर दिया।

रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल से करीब सौ मीटर दूर कमला का शव बरामद हुआ। वहीं एक घंटे की बाद कुछ दूर दूसरी महिला का शव भी नदी के बीचोंबीच पत्थरो के बीच से बरामद कर लिया गया। काफी तलाशी करने के बाद भी तीसरी महिला का कुछ पता नही चल सका था। सोमवार और मंगलवार को एसडीआरएफ और ग्रामीणों की टीमे लगातार लापता महिला की तलाश करती रही । मंगलवार को मृतका के देवर कृपाल और जीजा धन सिंह ने घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूर कोसी किनारे शव को देखा। शव मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

उत्तराखंड रोडवेज को 12 प्रतिशत के करीब यात्री मिले , डीजल की रकम निकालना मुश्किल

हल्द्वानी: पहाड़ों के लिए 8 जुलाई से होगा केमू की बसों का संचालन, नया किराया देखें

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती

पवित्र देवभूमि टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने शुरू की चारधाम यात्रा की बुकिंग

To Top