Nainital-Haldwani News

Haldwani: नशे के खिलाफ पुलिस का प्रहार, स्मैक समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

Haldwani: शहर में नशे की तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं। शहर के युवाओं को नशे का सामान देने के लिए नशे के तस्कर आए दिन शहर में जाल बिछाए हुए है। Haldwani में नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन आए दिन अभियान चला रही है। ऐसे में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोतीनगर Haldwani बैरियर पर शुक्रवार को बस में चेकिंग के दौरान स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की पुछताछ में पता चला है कि पकड़े गए युवकों में एक युवक ने मर्चेंट नेवी की ट्रनिंग की है और उसकी कुछ ही समय में नौकरी भी लगने वाली थी। पुलिस की तलाशी में तीनों के पास से 17 ग्राम स्मैक पकड़ी गई है। एसपी सीटी अमित कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी की शहर में तस्करी की जा रही है। इसके बाद सूचना के आधार पर मंडी चौकी प्रभारी मुनव्वर हुसैन, उपनिरीक्षक त्रिभुवन जोशी, सिपाही ललित मेहरा और लेखराज ने मोतीनगर बैरियर के पास एक रोजवेज बस रोककर चैकिंग की। चैकिंग होते ही बस में से तीन लोग उतरकर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत उनको पकड़ लिया और पुछताछ की।

पुलिस ने उनकी चैकिंग की तो बरेली के फतेहगंज अगराम निवासी आसिफ हुसैन के पास से 10.40 ग्राम, चांदमारी काठगोदाम निवासी विक्की नेगी के पास से 3.64 ग्राम और कृष्णा विहार निर्मला कान्वेंट स्कूल निवासी रोहित बिष्ट के पास से 3.38 ग्राम स्मैक बरामद करी। वहीं आसिफ ने पुलिस को बताया की वो फतेहगंज बरेली से तीसरी बार स्मैक लेकर हल्द्वानी आया था। आरोपी रोहित नेगी रामगढं स्थित एक स्कूल बस में परिचालक है। वहीं रोहित बिष्ट ने मर्चेंत नेवी की ट्रेनिंग की है।

बता दें कि शहर में बढ़ रहे नशा और नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस आए दिन अभियान चला रही है। वहीं पुलिस शहर के सभी लोगों को नशे से कैसे बचा जाए के तरीकों से अवगत करा रही है।  

To Top